दर्द से चीखती रही घायल महिला, संजीवनी का हुआ डीजल खत्म

मुलताई

मुलताई-छिंदवा$डा हाईवे पर सोमवार को शाम ४ बजे एक बाईक को कार ने टक्कर मार दी। जिससे बाईक पर सवार तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। मदद के लिए हाईवे की एंबुलेंस को फोन लगाकर मौके पर बुलाया गया, एंबुलेंस ने तीनों घायलों को एंबुलेंस में लिटाया और चिखलीकला तक पहुंची ही थी कि उसका डीजल खतम हो गया। डीजल लाने में समय लगने से घायल महिला सहित अन्य घायल दर्द से कराहते और चिल्लाते रहे। एंबुलेंस के चालक ने बमुश्किल एक वाहन चालक से लिफ्ट लेकर मुलताई पहुंचकर कैन में डीजल लिया और वापस चिखली पहुंचा। डीजल एंबुलेंस में डालने के बाद एंबुलेंस एक घंटे बाद मुलताई अस्पताल पहुंची, जहां तीनों की हालत गंभीर होने से तीनों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। रिधोरा निवासी सीता बाई अपने भाई प्रहलाद बुआडे के साथ बाईक पर बैठकर अपनी बेटी को लेकर रिधोरा जा रही थी। सोमवार की शाम ४ बजे खैरवानी के समीप प्रहलाद की बाईक को एक कार चालक ने टक्कर मार दी और भाग गया। दुर्घटना में सीता बाई को मुंह और सिर पर गंभीर चोटे आई, इधर प्रहलाद की उंगली कट गई और प्रहलाद की भांजी और भारती को सिर एवं हाथ में चोट आई। प्रहलाद ने फोन कर हाईवे की एंबुलेंस को सूचना दी मदद मांगी। सूचना पर हाईवे की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को लेकर मुलताई अस्पताल के लिए रवाना हुई, लेकिन चिखलीकला पर एंबुलेंस का डीजल खतम हो गया। डीजल लेने के लिए एंबुलेंस का ड्रायवर छोटेसिंग मुलताई आया, इधर एंबुलेंस में सीताबाई दर्द के मारे कराह रही थी। सीता की हालत देखकर मदद के लिए प्रहलाद ने आते-जाते लोगों से मदद मांगी, लेकिन कोई भी मदद के लिए नहीं रूका। लगभग एक घंटे बाद शाम ५.१५ बजे छोटे सिंग डीजल लेकर आया, तब कही एंबुलेंस चालू हो पाई और सभी घायल अस्पताल पहुंचे। सीताबाई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Source : Akshay soni/Rakesh agrwal

6 + 4 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]