फिर पकड़ाया गौवंश से भरा ट्रक

बजरंगदल बैतूल ग्रामीण प्रखण्ड की कार्यवाही

 

बैतूल। जिले में गौवंश तस्करी जोरों पर चल रही है। मानो ऐसा लग रहा कि पुलिस की मिलीभगत से ही इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। रविवार को बजरंगदल बैतूल ग्रामीण प्रखण्ड के कार्यकर्ताओं द्वारा गौवंश से भरा ट्रक पकड़कर गौशाला पहुचाया गया और सिर्फ एक दिन बाद फिर एक गौवंश से भरे ट्रक को पकड़ने में सफलता हासिल की।

बजरंगदल विभाग सह-संयोजक कृष्णकांत गावंडे ने बताया कि मंगलवार को लगभग 4 बजे फोरलेन पर साई खंडारा के समीप बजरंगदल बैतुल ग्रामीण प्रखण्ड के कार्यकर्ताओं ने फिर एक गौवंश से भरे ट्रक क्रमांक एमपी 09 एच एफ 7898 को  पकड़ा है। 

कार्यकर्ताओ को देखकर ट्रक चालक और हेल्पर ट्रक छोड़कर फरार हो गए।ट्रक में  लगभग आधा सैकड़ा गौवंश ठूस-ठूस कर भरे हुए थे। ट्रक फोरलेन से बैतूल से मुलताई की ओर जा रहा था। कार्यकर्ताओ द्वारा ट्रक को त्रिवेणी गौशाला पहुँचा कर उसमें भरे गौवंश को बाहर निकाला। इस पूरी कार्यवाही में बजरंगदल के प्रखण्ड सह-संयोजक चंचल राजपूत, प्रखण्ड मंत्री राजू ठाकुर,सह-मंत्री ललित पोटफोड़े,प्रखण्ड संयोजक अर्जुन धाड़से,अध्यक्ष ओमप्रकाश भारती, सुरेश रावत,मोनू गवहाड़े, देवेंद्र चढ़ोकर,ज्ञानदेव पाटनकर,राहुल खण्डग्रे,राजा रावत सहित अन्य कार्यकर्ताओ का सहयोग फिर पकड़ाया गौवंश से भरा ट्रकरहा।

Source : Agency

14 + 7 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]