हत्या में वांछित चले रहे दो आरोपी दबोचे
अलीगढ़। थाना अकराबाद क्षेत्र में दिनदहाडे गोली मारकर हत्या कर देने वाले दो षातिर आरोपियों को गिरतार करने में सफलता हासिल की है। ग्राम जिरौली हीरा सिंह में 22नवम्बर को दिनदहाड़े दिनेश कुमार उर्फ छोटा पुत्र बलवीर सिंह निवासी मौहल्ला अखाडा ग्राम जिरौली हीरा सिंह थाना अकराबाद की दिनदहाडे गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिस सम्बन्ध में थाना अकराबाद पर अभियोग .योगेन्द्र उर्फ रानू पुत्र रतनपाल 2.रतनपाल पुत्र नेत्रपाल सिंह 3.संजय पुत्र वहोरी 4.श्रीपाल उर्फ मिलन पुत्र वहोरी निवासी गण जिरौली हीरासिंह थाना अकराबाद 5.रवि पुत्र भीषमपाल सिंह निवासी ज्ञानपुर थाना हसायन जिला हाथरस के विरुद्ध मृतक के पिता बलवीर सिंह द्वारा पंजी.त कराया गया था । थानाध्यक्ष उमेश चंद शर्मा के नेतृत्व में टीमें गठित कर लगातार गिरतारी के प्रयास किये जा रहे थे । इसी के क्रम में शातिर 1.रतनपाल पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी जिरौली हीरासिंह थाना अकराबाद 2- रवि पुत्र भीषमपाल सिंह निवासी ज्ञानपुर थाना हसायन जिला हाथरस को टुआमई तिराहे से गिरतार किया गया है ।