जोधपुर में मिग-23 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

राजस्थान के जोधपुर इलाके में गुरुवार दोपहर सेना का एक विमान मिग-23 क्रैश हो गया. विमान क्रैश की यह घटना जोधपुर के बालेसर क्षेत्र के गोपालसर गांव में हुई.

सेना का यह विमान MS-3472 अपनी नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. जानकारी के अनुसार किसी तकनीकी खामी के चलते विमान क्रैश हो गया़ क्रैश होने से पहले हेलीकॉप्टर में सवार दो ट्रेनी पायलट सुरक्षित निकले में कामयाब रहे.

दोनों पायलट सुरक्षित बताए जा रहे है. वहीं हादसे के बाद विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर को यहां एक खेत में विमान आग के गोले की तरह धमाके के साथ आ गिरा. देखते ही देखते तेज धमाके के बाद खेत में विमान के टूकड़े बिखर गए और धुआं उठने लगा. हालांकि विमान के क्रैश को लेकर सेना की ओर से कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है.

Source : Pradeshlive

13 + 9 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]