आगामी राष्ट्रीय पर्व "गणतंत्र दिवस" के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बीडी एण्ड डीएस द्वारा विशेष चेकिंग एवं पैदल भ्रमण
भोपाल । आगामी राष्ट्रीय पर्व "गणतंत्र" दिवस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में बीडी एण्ड डीएस (बम डिस्पोजल एवं डॉग स्क्वायड) टीम द्वारा बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन, शॉपिंग मॉल, कॉम्प्लेक्स, बाजार इत्यादि संवेदनशील स्थानों पर एन्टीसेबोटेज चेकिंग की जा रही है।
इसी क्रम में आज दिनांक 24 जनवरी 2021 को भोपाल रेल्वे स्टेशन, हबीबगंज स्टेशन, आईएसबीटी बस स्टैंड इत्यादि संवेदनशील स्थानों पर बीडी एण्ड डीएस टीम द्वारा यात्रियों के बैग/सामान, प्लेटफार्म पर स्थित दुकान एवं बस इत्यादि की सघन चेकिंग कर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई।
इसके अतिरिक्त थाना प्रभारी व स्टॉफ द्वारा विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर संदिग्धों एवं वाहनों की वीडीपी पोर्टल के माध्यम से सघन चेकिंग की जा रही है तथा थाना क्षेत्र के होटल, रेस्टोरेंट, लॉज, धर्मशाला, रैन बसेरा आदि चेक किए जा रहे है साथ ही थाना स्टॉफ द्वारा भीड़भाड़ वाले इलाकों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल भ्रमण किया जा रहा है।