सेमरिया पांढरी में सीसी मार्ग में धांधली

मुलताई

ग्राम सेमरिया पांढरी में पंचायत द्वारा बनाई जा रही लगभग पांच लाख रूपए की लागत से सीमेन्ट रोड में पंचायत द्वारा जमकर धांधली की जा रही है। लगभग 100 मीटर बन रही उक्त सड़क में पंचायत द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य करते हुए घटिया मटेरियल का प्रयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण में मिट्टी मिली रेत का प्रयोग किया जा रहा है तथा जमकर मनमानी कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। पंचायत द्वारा पूरा कार्य पिपरिया के एक ठेकेदार के मार्फत कराया जा रहा है। कार्य घटिया होने के कारण नवनिर्मित सड़क में तीसरे दिन ही दरारें आ चुकी है। ग्रमीणों के अनुसार पंचायत द्वारा किए जा रहे निर्माण में जमकर धांधली की जा रही है जिससे लाखों की सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों द्वारा   घटिया सड़क निर्माण के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की गई है।

Source : Akshay soni/Rakesh agrawal

10 + 5 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]