RCFL ने निकाली कई पदों पर वैकेंसी, 70,600 तक होगी सैलरी

RCF Ltd MT Recruitment 2020: राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (RCF) ने मैनेजमेंट ट्रेनी, इंजीनियर केमिकल, असिस्टेंट ऑफिसर समेत कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इसके तहत 393 रिक्तियां जारी की गई हैं. सभी पदों पर के लिए उम्मीदवारों की आयु अलग है. वहीं इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे. उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट या नीच दिए नोटिफिकेशन लिंक से डिटेल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
पदों के अनुसार रिक्तियां-
I. मैनेजमेंट ट्रेनी, केमिकल- 60
ब्वॉयरल- 21
- मैकेनिकल- 48
- इलेक्ट्रिकल- 22
इंस्ट्रमेंटेशन- 35
II. इंजीनियर केमिकल (ओबीसी बैकलॉग)- 10
III.ऑफिसर (मार्केटिंग) ग्रेड- E1- 10
IV. असिस्टेंट ऑफिसर (मार्केटिंग) ग्रेड- E0- 14
V. ऑपरेटर ट्रेनी (केमिकल), ग्रेड- A6- 125
VI. ब्वॉयलर ऑपरेटर, ग्रेड- III (ग्रेड- A5)- 25
VII. जूनियर फायरमैन ग्रेड-II (ग्रेड- A3)- 23
शैक्षणिक योग्यता
> मैनेजमेंट ट्रेनी: पूर्णकालिक 4 साल का संबंधित ट्रेड में बीई/बीटेक/बीएससी इंजीनियरिंग ग्रेजुएट
> इंजीनियर केमिकल (ओबीसी बैकलॉग): केमिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक/बीएससी इंजीनियरिंग डिग्री
> ऑफिसर (मार्केटिंग) ग्रेड- E1: एमबीए (मार्केटिंग) में ग्रेजुटए और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री. इसके अलावा सेल्स एंड मार्केटिंग में 2 साल का अनुभव
> असिस्टेंट ऑफिसर (मार्केटिंग) ग्रेड- E0: यूजीसी से मान्यताप्राप्त पूर्णकालिक एग्रीकल्चर में बीटेक/4 का एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन
> ऑपरेटर ट्रेनी (केमिकल), ग्रेड- A6: बीएससी (केमिस्ट्री)/केमिकल इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा
> ब्वॉयलर ऑपरेटर, ग्रेड- III (ग्रेड- A5): एसएससी परीक्षा पास और ब्वॉयलर अटेंडेंट का प्रमाणपत्र और 2 साल का अनुभव
> जूनियर फायरमैन ग्रेड-II (ग्रेड- A3): एसएससी के सात 6 महीने का पूर्णकालिक रेजीडेंशियल फायरमैन सर्टिफिकेट
आयु सीमा: पदों के अनुसार अधिकतम 25, 27, 28, 30, 32 और 35 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे. आयु सीमा की गणना 31 जुलाई 2020 तक मानी जाएगी. पदों के अनुसार आयु सीमा जानने के लिए नीच दी गई नोटिफिकेशन लिंक से जानकारी प्राप्त करें.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 29 जून 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 31 जुलाई 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 31 जुलाई 2020
आवेदन शुल्क: इन पदों पर आवदेन करने के लिए सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के तौर पर 700 रुपये जमा करने होंगे, वहीं एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ एक्स-कैडिटेट के लिए आवेदन नि:शुल्क है. शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ट, नेट बैंकिंग से किया जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया: उपरोक्त पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन मांगे गए हैं. इन पदों पर आवदेन करने करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें. आवेदन पत्र सबमिट करने के बीद उसका एक प्रिंटआउट आगामी प्रक्रिया के लिए अपने पास रख लें.