आंध्रप्रदेश में गर्भवती महिलाओं को नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड और टीआईएफएफए स्कैनिंग मिलेगी

गुंटूर । आंध्रप्रदेश के सभी आरोग्यश्री नेटवर्क अस्पताल गर्भवती महिलाओं को निशुल्क अल्ट्रासाउंड और भ्रूण विसंगतियों के लिए लक्षित इमेजिंग (टीआईएफएफए) स्कैनिंग सेवाएं प्रदान करेंगे। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री विदादला रजनी ने गुंटूर में आरोग्यश्री सेवाएं प्रदान करने वाले एक निजी अस्पताल में इन सेवाओं की शुरुआत की।
आरोग्यश्री राज्य सरकार की एक योजना है जिसमें पात्र गरीब लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती है। राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को साझा की गई एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक आज से राज्य भर की गर्भवती महिलाएं आरोग्यश्री नेटवर्क अस्पतालों में मुफ्त में अल्ट्रासाउंड और टीआईएफएफए स्कैनिंग सेवाओं का लाभ उठा सकती हैं।
उन्होंने कहा कि इन दो महंगी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों को अपनी जेब से पैसे खर्च करने पड़ते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और राज्य सरकार इसका खर्च वहन करेगी। स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार, अनुमान है कि 64 हजार से अधिक महिलाओं को सालाना टीआईएफएफए स्कैनिंग की आवश्यकता होती है, जिस पर लगभग सात करोड़ रुपये खर्च होंगे। राज्य अब इस खर्च को वहन करेगा।