पीओपी प्रतिमाओं की बिक्री हुई तो होगी कार्रवाई

एसडीएम ने दिए नगर पालिका को मुनादी के निर्देश

मुलताई

जलस्त्रोतों में प्रदूषण नही फैले इसके लिए एनजीटी द्वारा पीओपी की प्रतिमाओं पर सख्ती से प्रतिबंध लगाया है। लेकिन इसके बावजूद नगर के कुछ मूर्तिकार पीओपी की प्रतिमा का जहॉ निर्माण कर रहे हैं वहीं कुछ व्यापारी गणेशोत्सव तथा दुर्गोत्सव के पूर्व बाहर से पीओपी की प्रतिमा लाकर धड़ल्ले से बिक्री करते हैं। एैसी स्थिति में एनजीटी के नियमों की धज्जियॉ उड़ रही है वहीं पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है। प्रशासन द्वारा इसके लिए कार्रवाई के बावजूद भी नगर में पीओपी की प्रतिमाओं का निर्माण हो रहा है जिसकी शिकायत पूर्व में नगर के मूर्तिकारों द्वारा की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम राजेश शाह द्वारा नगर पालिका को निर्देश दिए गए हैं कि नगर में मुनादी कराई जाए कि यदि पीओपी की प्रतिमाओं की बिक्री की गई तो प्रतिमाएॅ जब्त की जाएगी तथा विक्रेताओं पर कार्रवाई भी की जाएगी इसलिए सिर्फ मिट्टी की प्रतिमाओं की ही बिक्री की जाए। एसडीएम शाह के निर्देश पर सीएमओ राहुल शर्मा द्वारा नगर में मुनादी कराई जाएगी। इस संबन्ध में एसडीएम शाह ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण हेतू पीओपी की प्रतिमाओं की बिक्री पर एनजीटी तथा सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है जिसके लिए मूर्तिकारों को पीओपी की प्रतिमाएॅ नही बनाने तथा रेडीमेड प्रतिमाओं की बिक्री नही करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके बावजूद कुछ मूर्तिकारों द्वारा नियमों तथा निदेर्शों की अव्हेलना करते हुए पीओपी की प्रतिमाओं का निर्माण किया जा रहा है एैसी स्थिति में नियमों को तोड?े वाले मूर्तिकारों की प्रतिमाएॅ जब्त कर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए नगर पालिका द्वारा  मुनादी के माध्यम से एैसे मूर्तिकारों तथा विक्रेताओं को सचेत किया जा रहा है अन्यथा बिक्री के समय कार्रवाई की जाएगी।
मिट्टी से प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकारों ने की शिकायत
नगर में कुछ मूर्तिकारों को छोड़कर अधिकांश मूर्तिकार एनजीटी के नियमों का पालन करते हुए मिट्टी की प्रतिमाओं का निर्माण कर रहे हैं। लेकिन कुछ मूर्तिकार चायना मिट्टी के नाम पर पीओपी की प्रतिमाओं तथा प्रतिमाओं के चेहरों का निर्माण कर रहे हैं जिसकी शिकायत नगर के मूर्तिकारों द्वारा तीन बार एसडीएम से की गई है। मूर्तिकार मुन्ना प्रजापति तथा श्याम प्रजापति सहित अन्य मूर्तिकारों ने बताया कि प्रशासन द्वारा सभी से नियमों का पालन कराया जाना चाहिए तथा जो नियमों का पालन नही कर रहे एैसे मूर्तिकारों पर तत्काल कार्रवाई की जाना चाहिए जिसकी शिकायत वे कई बार कर चुके हैं।

 

Source : Akshay soni/Rakesh agrawal

13 + 12 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]