जानें विराट कोहली को लेकर क्या बोले ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन
नई दिल्ली | ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर बयान दिया है। पेन ने कहा कि वो बतौर क्रिकेट फैन कोहली की बल्लेबाजी को काफी एंजॉय करते हैं। लगभग 2 महीने के लंबे दौरे के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और अगले कुछ दिन टीम आइसोलेशन में रहेगी। चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होना है, एडिलेड में खेले जाने वाला पहला टेस्ट डे-नाइट होगा। विराट कोहली पहले टेस्ट मैच के बाद पैटरनिटी लीव पर चले जाएंगे और अजिंक्य रहाणे टीम की अगुवाई करते दिखाई देंगे।
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान ने कहा, 'मुझे विराट कोहली के बारे में काफी सवाल पूछे जाते हैं, वो मेरे लिए एक अन्य खिलाड़ी की तरह हैं और मुझे उनसे कोई परेशानी नहीं है। सच बोलो तो उनसे मेरे कोई खास रिश्ते नहीं हैं, मैं उनको टॉस के समय पर देखता हूं और उनके खिलाफ खेलता हूं, बस यही है। विराट के साथ, यह एक अच्छा मजाक था, हमको उनसे नफरत करना अच्छा लगता है, लेकिन बतौर क्रिकेट फैन हमको विराट कोहली को देखना पसंद है। उनको बैटिंग करते हुए देखना हमें बहुत अच्छा लगता है, लेकिन हमें यह पसंद नहीं है कि वो बहुत ज्यादा रन बनाए।'
पेन ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा, 'उस समय ज्यादा टेंशन होती है, जब उनकी तरह का एक बेहतरीन खिलाड़ी हूं, यह बिल्कुल वैसे ही है जैसा इंग्लैंड के खिलाफ खेलने पर रहता है, वहां स्टोक्स और जो रुट रहते हैं। बढ़िया खिलाड़ी वही है, जिसकी वजह से टीम के प्रदर्शन ऊपर उठे। मैच में इंटेंसिटी बढ़ जाती है, जब बेहतरीन खिलाड़ी क्रीज पर होते हैं।'