फेस बुक पर मस्जिद के खिलाफ टिप्पणी से मुस्लिम युवाओं में रोष

मुलताई

सोशल मीडिया का सदुपयोग की जगह दिन पर दिन दुरूपयोग होते जा रहा है जिससे समाज में वैमनस्य बढ़ता जा रहा है। आजकल के युवा बिना कुछ सोचे समझे सांप्रदायिक पोस्ट शेयर कर रहे हैं। एैसा ही एक मामला नगर में सामने आया है जब एक युवक ने मस्जिद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने पर लगभग एक सैकड़ा मुस्लिम युवाओं ने थाने पहुंचकर  इसकी शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। मुस्लिम समुदाय के मों.अफसर, सलमान शाह, अतीक, अल्ताफ बाबा, मन्नान भाई सहित लगभग एक सैकड़ा युवकों ने शिकायत में बताया कि नगर के ही राहुल पंवार ने फेस बुक पर मस्जिद के खिलाफ गलत टिप्पणी की है जिससे मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाएॅ आहत हुई है। युवाओं ने बताया कि मस्जिद तथा समुदाय के खिलाफ एैसी टिप्पणी से पूरे समुदाय में रोष व्याप्त है तथा नगर का भी सांप्रदायिक सद्भाव प्रभावित हो रहा है। मों.अफसर ने बताया कि नगर में कुछ लोगों द्वारा सांप्रदायिक सदभाव बिगाड?े का प्रयास किया जा रहा है एैसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई होना चाहिए ताकि सदभाव कायम रह सके। पूरे मामले में थाना प्रभारी सुनील लाटा ने टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Source : Akshay soni/Rakesh agrwal

7 + 9 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]