Gujarat Municipal Election Result 2021 : बीजेपी की 294 सीटों पर जीत, कांग्रेस के खाते में 37

अहमदाबाद | गुजरात नगर निकाय चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है। अभी तक के आए नतीजों में बीजेपी ने 294 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस के खाते में 37 सीटें गई हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी भी दहाई का आंकड़ा पार कर चुकी है। काउंटिंग शुरू होते ही बीजेपी ने अहमदाबाद में भारी बढ़त बना ली थी। सूरत शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बाबू रायका ने पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पद से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि उनकी पार्टी जिले की किसी भी सीट पर जीत हासिल करने में विफल रही है। हाल ही में पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हैदराबाद आदि के आए स्थानीय चुनाव के नतीजों के बाद गुजरात पर सभी की नजर है। बीजेपी, कांग्रेस के अलावा इस बार असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) भी चुनावी मैदान में है। गुजरात के छह नगर निगमों के चुनाव में 46.1 प्रतिशत मतदान हुआ था। अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, भावनगर और जामनगर नगर निगमों के कुल 144 वार्ड के लिए रविवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान हुआ था। आयोग की ओर से जारी अंतिम आंकड़ों के अनुसार अहमदाबाद में सबसे कम 42.5 प्रतिशत और जामनगर में सर्वाधिक 53.4 प्रतिशत मतदान हुआ।
- गुजरात निकाय चुनाव में अभी तक आए परिणाण में बीजेपी ने राजकोट में 68 सीटों पर जीत हासिल कर ली है जबकि कांग्रेस के खाते में 4 सीटें आईं हैं।
- गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने नगर निगम चुनावों में पार्टी की जीत के बाद भाजपा में उनके विश्वास के लिए मतदाताओं को धन्यवाद दिया है। रुपाणी ने कहा कि हम मतदाताओं के विश्वास को साबित करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। उन्होंने कहा कि एंटी-इनकंबेंसी गुजरात में लागू नहीं होती है।
- सूरत शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बाबू रायका ने पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पद से इस्तीफा दे दिया जो जिले की किसी भी सीट पर जीत हासिल करने में विफल रही है।
-सूरत नगर निगम की कुल 120 सीटों में से 107 के नतीजे सामने आ चुके हैं। बीजेपी ने 84 सीटों पर जीत हासिल की है तो आप को 23 सीटें मिली हैं। कांग्रेस का खाता खुलना बाकी है।
-करीब 4 बजे तक घोषित नतीजों के मुताबिक, अहमदाबाद में बीजेपी ने 57 सीटें जीत ली हैं। राजकोट में से 51 पर भगवा पार्टी ने बंपर जीत हासिल की है तो जामनगर में 66 सीटों पर कमल खिला चुका है। भावनगर में 31 तो वडोदरा 61, सूरत में 40 सीटों पर जीत हासिल की है। कांग्रेस को अहमदाबाद में 10 सीटें मिली हैं, 4 राजकोट में, 5 भावनगर और 7 सीटें वडोदरा में मिली हैं।