करण जौहर को एकता ने ऑफर किया मिस्टर बजाज का रोल

मुंबई । लॉकडाउन के दौरान करण जौहर फैमिली के साथ बढ़िया वक्त बिता रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने बच्चों के साथ कई वीडियोज सोशल मीडिया पर भी शेयर किए हैं। हाल में करण जौहर ने एक सेल्फी पोस्ट की है। इसमें उनके बाल सफेद दिख रहे हैं और उन्होंने कहा है कि वह पिता के रोल के लिए तैयार हैं। इसमें वह काफी उम्रदराज दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ मजेदार कैप्शन दिया है। उन्होंने लिखा कि, 'मुझे पता है कि मेरी ऐक्टिंग करंट वायरस से भी डरावनी थी लेकिन सेकंड चांस की उम्मीद करने में कोई बुराई नहीं है।' उन्होंने यह भी लिखा कि जो भी फिल्ममेकर रिस्क लेने को तैयार हैं उनके लिए करण पिता के रोल के लिए अवेलेबल हैं। उनके इस पोस्ट पर सिलेब्स ने मजेदार कॉमेंट्स किए हैं। एकता कपूर ने भी करण को जबरदस्त जवाब दिया है। उन्होंने लिखा है मेरा एक सीरियल पहले से ही चल रहा है। ऋषभ बजाज के बाल सफेद हैं और वह हॉट भी हैं। हम अक्सर चेहरे बदलते रहते हैं। प्लीज टीवी में आ जाओ। यहा खुश करना ज्यादा आसान है।