मजदूरों को शोषण से मुक्ति दिलाने हुई मजदूर संघ की स्थापना


भारतीय मजदूर संघ ने स्थापना दिवस मनाया
मुलताई। भारतीय मजदूर संघ तहसील मुलताई के तत्वाधान में स्थानीय हिन्दी स्कूल में भारतीय मजदूर संघ द्वारा स्थापना  दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के तौर पर सेवानिवृत्त प्राचार्य एनलाल जैन उपस्थित थे। जैन द्वारा भारतीय मजदूर संघ की स्थापना, कार्यशैली के संबन्ध में बताते हुए कहा कि चाहे वह किसी भी क्षेत्र का मजदूर हो उसे शोषण से मुक्ति दिलाने के लिए संघ की आवश्यकता है। इस अवसर पर मजदूर संघ के तहसील अध्यक्ष नत्थूराव जैन, पर्वतराव खाड़े, श्रीमति शारदा साहू, जयेश संघवी, संतोष गुप्ता, आरके पंवार, नामदेव नाड़ेकर, सुरेश अलोने, बीपी गणेशे, श्रीमती मंगला पंवार, वर्षा पंवार, लता सोनी, कल्पना साहू, संगीता सोनी , सरिता मालवीय, लता कड़वे, किरण नागले, , सिंधू सिंह , उमा साहू, गीता पंचम, रंजीता राजपूत, गीता चढ़ोकार, मीना पंवार, मीना चौकीकर, द्वारका मालवीय सहित अनेक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थी।

Source : Rakesh agrwal/Akshay soni

9 + 7 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]