छत्तीसगढ़:5 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

छत्तीसगढ़:5 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, मंत्रालय से जारी की नई जगहों पर पोस्टिंग की सूची
नए आदेश में जिन अधिकारियों को अलग-अलग जगहों पर पोस्टिंग मिली वह हाल ही में आईएएस बने हैं,
नवा रायपुर स्थित मंत्रालय से जारी किए गए ऑर्डर
सहायक कलेक्टर्स को बनाया गया एसडीएम
प्रदेश में प्रशासनिक जिम्मेदारी संभाल रहे नए आईएएस अफसरों को अब नई जिम्मेदारी दी गई है। 4 सहायक कलेक्टर्स को एसडीएम बनाया गया है, 1 एसडीएम को सहायक कलेक्टर बनाया गया है। नए आदेश में जिन अधिकारियों के नाम हैं, उनमें सभी 2018 और 2017 बैच के अधिकारी हैं। नवा रायपुर स्थित मंत्रालय भवन के सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है।
आदेश के मुताबिक अब अभिषेक शर्मा सहायक कलेक्टर सरगुजा से अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा जिला कोरबा बनाए गए हैं, अविनाश मिश्रा सहायक कलेक्टर जिला बस्तर से अनुविभागीय अधिकारी दंतेवाड़ा, देवेश कुमार ध्रुव सहायक कलेक्टर जिला बिलासपुर से अनुविभागीय अधिकारी बलोदा बाजार, सुमित मिश्रा सहायक कलेक्टर जिला रायगढ़ से अनुविभागीय अधिकारी धर्मजयगढ़, चंद्रकांत वर्मा अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ़ से सहायक कलेक्टर जिला रायगढ़ बनाए गए हैं।