डाक्टरों के इंतजार में राह तकते रहे मरीज

छिंदवाड़ा। पर्व के अवकाश के बाद मंगलवार को खुले अस्पतालों में मरीजों की भीड़-भाड़ सुबह से ही देखने को मिली। जिला अस्पताल में आम दिनों की अपेक्षा मरीज काफी कम संख्या में पहुंचे, लेकिन जो मरीज अस्पताल इलाज कराने आए थे वे ओपीडी में डाक्टरों का इंतजार करते-करते ही वापस लौट गए। पर्व का असर अस्पतालों में साफ देखने को मिला। चिकित्सकों के साथ उनका ज्यादातर स्टाफ भी नदारद रहा। कुछ कर्मचारी तो एक-दूसरे को पर्व की बधाई देने के लिए परिसर में ही चुहलबाजी करते रहे। जिसके कारण अधिकारियों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
वार्ड रहे खाली
अस्पताल में मेल सर्जिकल वार्ड, बच्चा वार्ड को छोड़कर दूसरे वार्डों में मरीजों की संख्या काफी कम रही। जो मरीज भर्ती थे वे गंभीर अवस्था में थे, जिन्हें चिकित्सकों ने छुट्टी देने से मना कर दिया। चिकित्सकों की सलाह के बाद भी इन मरीजों के परिजनों ने चिकित्सकों से विवाद किया। स्टाफ नर्स की समझाईश के बाद परिजनों ने छुट्टी की जिद छोड़ी।
 

 

Source : ब्यूरो

3 + 2 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]