जिपं सीईओ ने सुरेर्वानी सचिव को किया निलंबित

छिंदवाड़ा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  रोहित सिंह ने शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर बिछुआ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सुरेर्वानी के सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बिछुआ में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान यह कार्यवाही की गई।  सिंह द्वारा विगत दिवस सौंसर एवं बिछुआ में समीक्षा बैठक लेकर विभागीय योजनाओं में लक्ष्य पूर्ति के निर्देश देते हुए समयसीमा निर्धारित की गई। समीक्षा बैठक के दौरान सीइओ बिछुआ द्वारा अवगत कराया गया की ग्राम पंचायत सुरेर्वानी सचिव  सुखपाल टेकाम बैठक में उपस्थित नहीं होते है और न ही ग्राम पंचायत में रहते हैं। योजनाओं के क्रियान्वयन में  टेकाम द्वारा रूचि नहीं ली जा रही है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचातय श्री सिंह द्वारा उक्त लापरवाही के कारण सचिव श्री टेकाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए ग्राम रोजगार सहाकर को प्रभार सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि शासकीय कार्यों में लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
 श्री सिंह ने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का तीन दिवस में निराकरण करायें। प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत दिए गए लक्ष्य अनुसार 10 अगस्त तक आवास निर्माण के कार्य पूर्ण कराए। जिन ग्राम पंचायतों में एक भी आवास पूर्ण नहीं हुआ है उन्हे 15 दिवस का अल्टीमेटम दिया गया । अपेक्षाकृत प्रगति नहीं आने पर संबंधित सचिव, रोजगार सहायकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने उपयंत्रियों को भी निर्देशित किया की वे प्रधानमंत्री आवास के कार्यों की सतत मानीटरिंग कर समयसीमा में कार्य पूर्ण कराए।  उन्होंने कहा कि आम आदमी जीवन बीमा योजना, जनश्री बीमा योजना, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना एवं संनिर्माण कर्मकार मण्डल योजना में पात्र लोगों का चयन कर उन्हें लाभांवित किया जाये । मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में सीसी सडक के कार्य प्रारम्भ नहीं हुुये हैं वे तत्काल वर्ककोड जनरेटकर कार्य प्रारम्भ करें । मनरेगा योजना अंतर्गत जीओ टैगिंग, आधार वेरीफिकेशन, एसीसीसी मैपिंग, आधार सिडिंग का कार्य एवं पौधरक्षकों की एंट्री का कार्य दो दिवस के भीतर पूर्ण करावे। उन्होने कहा की मनरेगा अंतर्गत अनुसूचित जाति, जन जाति परिवारों व महिलाओं को 100 दिवस का रोजगार अनिवार्य रूप से दिलाये। उन्होने जनपद पंचायत भवन एवं ग्राम पंचायत भवनों पर योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित करने के भी निर्देश दिये। श्री सिंह ने पुरानी आवास योजनाओं के कार्यों को शतप्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिये।

 

Source : ब्यूरो

13 + 12 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]