नरेन्द्र सिंह तोमर बोले- यह आम जनता और नरेन्द्र के नेतृत्व मोदी की जीत

ग्वालियर गुरुवार को आए लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद शाम को ग्वालियर सीट से विजयी हुए महापौर विवेक शेजवलकर तथा भाजपा कार्यकताओं के साथ पत्रकारों से चर्चा के दौरान केन्द्रीय मत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि यह जीत आम जनता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व तथा भाजपा कार्यकताओं के परिश्रम की जीत है। उन्होंने देश की जनता का धन्यबाद अदा करते हुए कहा कि चुनाव पहले भी हुए लेकिन यह चुनाव अदभुद था। जनता ने कांग्रेस को भी सबक सिखाने का काम किया है। जनता ने भाजपा की नीतियों पर भरोसा जताते हुए यह जीत दिलाई है। वहीं महापौर श्री शेजवलकर ने इस जीत को आत जनता तथा भाजपा की जीत बताया है।