बारंगवाड़ी सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव


मुलताई

आमला विकासखंड की बारंगवाड़ी पंचायत में सरपंच की कार्यप्रणाली से रूष्ट पंचों द्वारा सरपंच के खिलाफ  अविश्वास प्रस्ताव की कार्रवाई के लिए एसडीएम राजेश शाह को आवेदन सौंपा गया है। आवेदन के बाद अब अविश्वास प्रस्ताव की कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है। एसडीएम शाह को सौंपे गए आवेदन में पंच झामू धुर्वे, सुरेश कुमरे, बिसनू यादव, संतोष उईके, सीता आहाके, कचरो कड़वे, सुकबती यादव, गंपी परते, कलावती उईके, सुनीता कड़वे, किंजा कड़वे, फुल्लो उईके,बिसना नर्रे, नानक धुर्वे, सनीराम उईके, शिवप्रसाद उईके, लक्ष्मी कड़वे, रामप्यारी उईके तथा मधु कड़वे ने बताया कि सरपंच हेमराज दंवडे द्वारा ग्रामीणों तथा गांव के जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है, मजदूरों की मजदूरी का समय पर भुगतान नही किया जा रहा है। सरपंच द्वारा मासिक बैठक का भी आयोजन नही किया जा रहा है तथा निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास का पात्र ग्रामीणों को लाभ नही देते हुए अपात्र लोगों का लाभ दिया जा रहा है। पंचों ने बताया कि सरपंच द्वारा निर्माण सामग्री भी मनमर्जी से क्रय करके वित्तिय अनियमितता की जा रही है। एैसी स्थिति में सभी पंच एकजुट होकर सरपंच को हटाने का प्रस्ताव ले रहे हैं जिसकी आगे की कार्रवाई की जाए। इस संबन्ध में एसडीएम राजेश शाह ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन पंचों द्वारा किया गया है जिस पर आगे की कार्रवाई की  जा रही है।

 

Source : Akshay soni/Rakesh agrwal

12 + 14 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]