गौतस्करी का आरोप लगाकर बजरंगदल ने पकड़े मवेशी

मुलताई

ग्राम ब्राम्हनवाड़ा से पिकअप में बेटी के दहेज में देने एक गाय एवं तीन बछड़े ले जा रहे किसान एवं उसके रिश्तेदारों को शनिवार बजरंगदल के कार्यकतार्ओं द्वारा पकड़ लिया गया जिससे उन्हे थाने में लगभग पांच से छ: घंटे परेशान होना पड़ा। सुबह लगभग 8 बजे मुलताई से गुजर रहे किसान को बजरंगदल के महेन्द्र साहू, उपेन्द्र पाठक, गगन साहू तथा ऋषि साहू सहित अन्य कार्यकतार्ओं ने पकड़ कर गौ तस्करी का आरोप लगाया जिससे आदिवासी किसान द्वारा पंचायत का प्रमाण पत्र भी बताया गया लेकिन किसान की एक नही सुनी गई और उसका मवेशी भरा वाहन थाने में लाकर खड़ा कर दिया गया। इस दौरान किसान तथा उसके रिश्तेदारों सहित मवेशी भी भूखे-प्यासे  लगभग पांच घंटे थाना परिसर में परेशान होते रहे। किसान द्वारा जब पूरी घटना की जानकारी थाना प्रभारी सुनील लाटा को दी गई तो उन्होने सहीं वस्तुस्थिति का पता लगाकर किसान को ससम्मान छोड़ दिया गया जिसके बाद किसान मवेशी लेकर खंबारा रवाना हुआ।

दहेज में देने के लिए ले जा रहे थे मवेशी: थाने में परेशान किसान नवजू पिता बिरजू उईके निवासी ब्राम्हनवाड़ा ने बताया कि उनकी बेटी फूलवंती का विवाह खंबारा निवासी बातू से हुआ है जिसमें परंपरा अनुसार उन्हें गाय सहित तीन बछड़े दहेज में देने का करार किया था। इसलिए वे एक छोटी पिकअप में चारों मवेशी लेकर अपने रिश्तेदारों के साथ खंबारा लेकर जा रहे थे इसी दौरान मुलताई से गुजरते समय फव्वारा चौक में बजरंग दल के कार्यकतार्ओं द्वारा उन्हें रोक लिया गया।


गौ-तस्करी का आरोप लगाकर हमें किया जलील
आदिवासी किसान नवजू तथा उसके रिश्तेदारों ने बताया कि बजरंगदल के कार्यकतार्ओं द्वारा उनसे जैसा व्यवहार किया गया उससे वे भयभीत हैं। उन पर बेवजह गौतस्करी का आरोप लगाया गया जिससे वे सभी के सामने जलील हुए तथा आहत हैं। उन्होने बताया कि आदिवासी किसान जरूरत पड़ने पर ही मवेशियों का परिवहन करते हैं जो कोई गुनाह नही हैं।

इनका कहना

किसान द्वारा अपनी बेटी को देने के लिए एक गाय सहित चार बछड़े ले जाए जा रहे थे, पंचायत का प्रमाणपत्र देखने तथा अन्य जानकारी लेने के बाद उन्हे छोड़ दिया गया है। 

-सुनील लाटा थाना प्रभारी मुलताई।

Source : Agency

10 + 15 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]