तकनिकी कर्मचारी अपना आई कार्ड साथ मे रखेंगे

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शिव अनंत तायल ने आज शनिवार को एक आदेश जारी कर नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, लाॅकडाउन से छूट प्राप्त सेवाओं के संबंध मे स्पष्ट किया गया है कि इस प्रतिबंध से मुक्त सूची जैसे-टेलीकाॅम, इण्टरनेट सेवा, आई.टी. आधारित सेवायें, मोबाईल रिचार्ज एवं सर्विसेस दुकानों से संबंधित है, के संबंध मे स्पष्ट किया जाता है कि उनके अधिकारी/कर्मचारियों, मेकेनिक, लाईनमेन रिपेयर को कार्य करने एवं कार्य स्थल मे आने-जाने की अनुमति रहेगी, परंतु वे आई.डी. कार्ड साथ रखेंगें तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करेंगें।